Honda City: Honda City पर मिल रहा फरवरी में भारी डिस्काउंट, जल्द उठाएं इस मौके का लाभ

0
218
Honda City: Heavy discount is available on Honda City in February primenews
Honda City: Heavy discount is available on Honda City in February primenews

Honda City: जापान की वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटर्स इस महीने यानि फरवरी में अपनी 5th जेनरेशन गाड़ी सिटी सेडान पर भारी मात्रा में डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जिसमें कैश डिस्काउट या अतिरिक्त एक्सेसरीज, कस्टमर लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस, होंडा कार एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 72,493 रुपये तक की छूट दे रही है।

(Honda City) 3 वेरिएंट्स में हैं उपलब्ध 

बाजार में V, VX और ZX जैसे 3 वेरिएंट्स में मिल रही है। जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन मौजूद हैं मिड साइज सेडान की एक्स शोरूम कीमत 11.87 लाख रुपये से 15.62 लाख रुपये के बीच तय की गई।  

कैसा है Honda का इंजन?

होंडा सिटी में पॉवर देने के लिए एक 1.5-लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 121PS की अधिकतम पॉवर और 145Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। आपको बता दें, कि इस इंजन को 6-स्पीड MT या CVT ऑटोमैटिक के साथ बनाया गया है। साथ ही, इसमें आपको 1.5-लीटर i-DTEC DOHC डीजल इंजन अधिकतम 100PS की पावर और 200Nm का peak torque प्रोड्यूस करता है।

जिससे कार में केवल 6-स्पीड मैनुअल का विकल्प मिलता है। होंडा सिटी (Honda City) के पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट में 17.8 किमी/लीटर, पेट्रोल CVT ऑटोमैटिक वैरिएंट में 18.4 किमी/लीटर और डीजल मैनुअल वैरिएंट में 24.1 किमी/लीटर का ARAI द्वारा माइलेज दिया गया है।साथ ही इसमें आपको 1.5-लीटर i-DTEC DOHC डीजल इंजन अधिकतम 100PS की पावर और 200Nm का peak torque प्रोड्यूस करता है।

होंडा सिटी (MT) पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट 32,493 रुपये तक की FOC एक्सेसरीज, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस, 7,000 रुपये तक का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। और वहीं इसके CVT मॉडल पर 20,000 रुपये तक की नकद छूट या 21,643 रुपये तक की FOC एक्सेसरीज  5,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 8,000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 7,000 रुपये का Honda कार एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here