ऑस्कर विनर सिंगर आइरीन कारा ने दुनिया को कहा अलविदा, 63 की उम्र में ली अंतिम सांस

0
248
Irene Cara
Irene Cara

1980 के दशक की फिल्मों फेम और फ्लैशडांस के टाइटल ट्रैक में एक्टिंग करने और उसे गाने के लिए जानी जाने वाली गायिका-एक्ट्रेस आइरीन कारा का निधन हो गया है। एक्ट्रेस का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

कारा की प्लोरिका में उनके घर पर मौत हो गई, इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार उऩकी मौत का कारण “वर्तमान में अज्ञात है।”

 1959 में ब्रोंक्स, न्यूयॉर्क शहर में जन्मी कारा पांच बच्चों में सबसे छोटी थीं। उन्होंने स्पेनिश भाषा के टीवी से अपना करियर शुरू किया था। उनके पिता प्यूर्टो रिकान और उनकी मां क्यूबा-अमेरिकी थीं। उन्हें फ्लैशडांस… व्हाट ए फीलिंग के सह-लेखन और गायन के लिए जाना जाता है।

इसके के लिए उन्होंने ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड जीते थे। आइरीन कारा ने बाद में क्लिंट ईस्टवुड और टैटम ओ’नील के साथ फिल्मों में एक्टिंग की।

आइरीन कारा को 1980 में प्रसिद्धि तब मिली जब उन्हें कोको हर्नांडेज की भूमिका निभाने का मौका मिला और फिल्म ‘फेम’ का टाइटल ट्रैक गाया। आइरीन कारा ‘फेम’ में मुख्य किरदार कोको हर्नांडेज के रूप में दिखाई दी थीं, जो 1980 में रिलीज हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here