BJP सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, PM मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद राम स्वरूप शर्मा का शव संदिग्ध हालत में उनके फ्लैट में मिला। जांच में जुटी पुलिस।

0
797
Ram Swaroop Sharma Death
BJP सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, PM मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

New Delhi: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा (Ram Swaroop Sharma Death) दिल्ली स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार उनका शव फंदे से लटका पाया गया। हालांकी अभी तक खुदकुशी के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

CM तीरथ सिंह ने किया विभागों का बंटवारा, अपने पास रखे ये विभाग

दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक स्टाफ ने सुबह करीब 8.30 बजे इस मामले में जानकारी दी। आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट में सांसद रामस्वरूप शर्मा (Ram Swaroop Sharma Death) ने आत्महत्या कर ली है। घटना स्थल पर जब अधिकारी पहुंचे तो उनका कमरा अंदर से बंद था। जब दरवाजे को तोड़कर खोला गया तो उनका शव फंदे से झूलता हुआ मिला।

वहीं लोकसभा में रामस्वरूप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की बैठक दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। इसके साथ ही बीजेपी की आज होने वाली संसदीय दल की बैठक को भी रद्द कर दिया गया है।

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए कैबिनट ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता ने रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक जताया है। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए मिसाल के तौर पर पर साथ काम किया था।  हम बेहद दुखी हैं, आशा है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।

राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here