हरिद्वार महाकुंभ को लेकर सरकार ने जारी की ये ‘गाइडलाइन’

सिर्फ 30 दिनों तक होने वाले कुंभ मेले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जरूरी गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है।

0
1040
Haridwar kumbh 2021
हरिद्वार महाकुंभ को लेकर सरकार ने जारी की ये 'गाइडलाइन'

Uttarakhand: कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए कुंभ मेला (Haridwar Kumbh 2021) की अवधि घटा दी गई है। सिर्फ 30 दिनों का होने वाले इस मेले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जरूरी गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गई है।

Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ के लिए रेलवे देगा ये सुविधा, जानें शाही स्नान की डेट

इन जरुरी चिजों को रखना होगा ध्यान (Haridwar Kumbh 2021)

  1. कुंभ मेले में आने वाले व्यक्ति के लिए जरूरी है कि 72 घंटे पहले तक की नेगेटिव कोविड RT-PCR रिपोर्ट साथ लेकर आए।
  2. कुंभ मेला में आने वाले व्यक्ति या यात्री को महाकुंभ मेला 2021 के वेब पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा क्योंकि केवल रजिस्टर्ड लोगों ही एंट्री करेंगे।
  3. किसी भी श्रद्धालु/ श्रद्धालुओं के जत्थे को पवित्र स्नान के लिए अधिकतम 20 मिनट का समय ही दिया जाएगा।
  4. इन सबके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क का हर समय उपयोग अनिवार्य होगा और सामाजिक दूरी का भी पालन करना होगा।

इस बार 30 दिन का होगा कुंभ, जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

कुंभ मेले (Haridwar Kumbh 2021) की अवधि कम करने के साथ ही शाही स्नान की संख्या में भी कमी की गई है। पहले  कुंभ मेले के दौरान 4 शाही स्नान होते थे जिसे घटाकर 3 कर दिया गया है।

पहला शाही स्नान- 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या)
दूसरा शाही स्नान- 14 अप्रैल (बैसाखी)
तीसरा शाही स्नान- 27 अप्रैल (पूर्णिमा के दिन)

राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here