भाजपा का आरोप, पाकिस्तान से जुड़ा है कांग्रेस का तार, हामिद अंसारी ने पेश किए गलत तथ्य

0
223
hamid ansari controversy
BJP Slams Hamid Ansari

Hamid Ansari Controversy: पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावे के बाद बवाल जारी है. इस बीच बीजेपी बार-बार अंसारी और कांग्रेस पर निशाना साध रही है.

बीजेपी लगातार कांग्रेस के पाकिस्तान से लिंक पाकिस्तान होने की बात कर रही है. बीजेप ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आईएसआई एजेंट से आतंकवाद से लड़ना सीख रही थी. बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा कि, भारत की जासूसी करने वाला आईएसआई एजेंट हामिद अंसारी के साथ क्या कर रहा था?

हामिद अंसारी ने क्या कहा ?

हामिद अंसारी (Hamid Ansari Controversy) ने कहा, “ईरान में भारत का राजदूत रहते हुए मैंने जो भी काम किया वो उस समय की सरकार की जानकारी में था. ऐसे मामलों में मैं राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता से जुड़ा हूं और उन पर टिप्पणी करने से बचता हूं. भारत सरकार के पास इस बारे में सभी जानकारी है और वो ही सच बताने वाली एकमात्र अथॉरिटी है. ये एक स्थापित तथ्य है कि तेहरान में अपने कामकाज के बाद मुझे न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था. मैंने वहां जो काम किया है उसे देश और विदेश में सराहा गया है.”

उप राष्ट्रपति ने दी गलत जानकारी- भाटिया

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, कांग्रेस को पाकिस्तान से करंट आता है. संवैधानिक पद की बड़ी जिम्मेदारी होती है. उन्होंने कहा कि, हामिद अंसारी जी ने गलत जानकारी सामने रखी. भाजपा की तरफ से पूछे गए कांग्रेस पार्टी और हामिद अंसारी से सवालों के जवाब में हामिद अंसारी जी ने सारा ठीकरा कांग्रेस सरकार पर ये कहकर फोड़ा कि जो उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में बुलाए जाते हैं वो सरकार की सलाह से बुलाए जाते हैं.

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला. उन्होंने कहा कि 26/11 हमले को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था और ऐसा सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें पाकिस्तान के एजेंट भारत को ये पाठ पढ़ा रहे थे कि आतंकवाद से कैसे लड़ा जाए. केंद्रीय मंत्री इस सेमिनार में क्या कर रहे थे? सोनिया गांधी जी को इस सवाल का जवाब देना चाहिए.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने हाल ही में एक यू-ट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उसने खुलासा किया कि वो तत्तकालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के न्योते पर भारत आए थे, जहां उसे भारत की कई खुफिया जानकारी हासिल हुई थी. इस जानकारी को उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई तक पहुंचाया था. इस इंटरव्यू के बाद से ही बीजेपी हामिद अंसारी और कांग्रेस पर हमलावर है. इसे लेकर बीजेपी नेता रोजाना नए सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here