सोने-चांदी के भाव में आई जबरदस्त गिरावट, जानें क्या है आज का गोल्ड रेट

सोने-चांदी के भाव में आई जबरदस्त गिरावट, कई दिनों से रिकॉर्ड बना रहा सोना 6000 हजार रुपये सस्ता हुआ वहीं चांदी में 4000 रुपये प्रति किलो की गिरावट।

0
1732
Sovereign Gold Bond Scheme
मोदी सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, जान लें ये बातें

New Delhi: सोने-चांदी के भाव (Gold-Silver Price) में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, और ऐसे में अगर आप सोना (Gold-Silver Price) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बीते कई दिनों से रिकॉर्ड बना रहा सोना पिछले चार दिनों में 6000 रुपये टूट गया है।

बाजार में मंगलवार को (Gold-Silver Price) सोने के भाव में 1,317 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। और आज यानी बुधवार को सोना 1500 रुपये (Gold Price Today) गया। कुछ दिन पहले सोना 56000 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था, लेकिन आज की गिरावट के बाद एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

Gold-Silver Price: चांदी की चमक ने सोने को भी पीछे छोड़ा, इतनी पहुंची कीमत

इसके अलावा मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में भी 4000 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ। जिससे (Silver Price Today) भाव 63,000 रुपये प्रति किलो के नीचे फिसल गए। इसके पहले चांदी ने 76,000 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को पार किया था। मालूम हो कि पिछले सत्र में चांदी 76,543 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

बता दें कि 10 जुलाई से सोना और चांदी की कीमती धातुओं की अगर तुलना करें तो 21 जुलाई तक सोना जहां 120 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा तो वहीं चांदी ने 3875 रुपये प्रति किलोग्राम की छलांग लगाई। 10 जुलाई को सोना 49320 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि इस दिन चांदी 50975 रुपये किलो थी।

421 रुपये उछाल के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 11 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 53951 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 49419 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके अलावा बात दें कि सोने-चांदी का करेंट रेट अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here