नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम लागू, तीन जोन में बांटा गया पूरा जिला

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कश्मिनरी सिस्टम लागू हो गया है। जिले के पहले कमिश्नर बने आलोक सिंह ने चार्ज संभाल लिया है इसी के साथ पुलिस व्यवस्था में बदलाव की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। बदली हुई कानून व्यवस्था के तहत जिले को तीन जोन में बांटा गया है।

0
1646

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कश्मिनरी सिस्टम लागू हो गया है। जिले के पहले कमिश्नर बने आलोक सिंह ने चार्ज संभाल लिया है इसी के साथ पुलिस व्यवस्था में बदलाव की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। बदली हुई कानून व्यवस्था के तहत जिले को तीन जोन में बांटा गया है।

बता दें कि तीनों जोन में अलग-अलग मुख्यालय बनाए गए हैं। एक जोन में थाना सेक्टर 20, 24, 39, 49, 58 और थाना एक्सप्रेसवे को शामिल किया गया है। सेक्टर 6 स्थित पुलिस कार्यालय में इसका मुख्यालय होगा।

जोन-2 और 3 में आएंगे यह थाने
जोन 2 में थाना फेस टू, फेस 3, थाना बिसरख, थाना ईकोटेक 3, थाना बादलपुर और थाना सूरजपुर होंगे। इस जोन का मुख्यालय पुलिस कार्यालय सूरजपुर होगा। वहीं, जोन 3 में थाना नॉलेज पार्क, थाना बीटा-2, थाना दादरी, थाना कासना, थाना जारचा, थाना इकोटेक वन, थाना जेवर, थाना दनकौर और थाना रबूपुरा को शामिल किया गया है। थाना इकोटेक प्रथम को इस जोन का मुख्यालय बनाया गया है।

हर जोन में सहायक पुलिस कमिश्नर की होगी तैनाती
बता दें कि 1 और 2 जोन में तीन-तीन सहायक पुलिस कमिश्नर तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा तीसरे जोन में 4 सहायक पुलिस कमिश्नर तैनात होंगे। इसके साथ ही सहायक पुलिस कमिश्नर के ऊपर एक-एक अपर पुलिस कमिश्नर को तैनात किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here