अनियंत्रित कार गिरने से शिक्षिका की दर्दनाक मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया आरोप,10 लाख रुपए व डस्टर कार की करते थे उत्पीड़न

0
334
muzzafarnagar accident
अनियंत्रित कार गिरने से शिक्षिका की दर्दनाक मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया आरोप,10 लाख रुपए व डस्टर कार की करते थे उत्पीड़न

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

Car Accident in Muzzafarnagar: मुजफ्फरनगर के खतौली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक कार नियंत्रित होकर नहर में गिर गई है उसमे बैठे शिक्षिका की भी मौत हो गयी है। शिक्षिका की मौत होने पर परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाए है। मृतिका के पिता का आरोप है की दहेज़ की मांग पूरी न होने पर पुत्री की हत्या की गयी है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर संगीन मामले को लेकर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला, कैसे हुई मौत ?

बता दें की बीते सोमवार को कांवड़ पटरी मार्ग पर कार के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से मेरठ से पुरकाजी जा रही कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की शिक्षिका 34 वर्षीय गुलबहार की मौत हो गई थी, जबकि कार चला रहा मृतका का देवर नवेद बिना कोई खरोंच आए सही सलामत बच गया था।

परिजनों ने किया जमकर हंगामा

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने के चलते गुलबहार की हत्या करके शव नहर में फेंकने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था। रतनपुरी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था।

ससुराल वाले करते थे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न

मृतका के पिता शहादत हुसैन पुत्र मुंशी खां निवासी गांव ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ ने थाने में तहरीर देकर बताया पुत्री गुलबहार का विवाह तीन वर्ष पूर्व बाबर पुत्र अनवार निवासी गांव कैली थाना दौराला के साथ हुआ था। प्रारम्भ से ही ससुरालिये अतिरिक्त दहेज में दस लाख रुपए व डस्टर कार की मांग करके गुलबहार का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करते थे। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने गुलबहार की हत्या कर शव कार में डालकर उसे गंगनहर में फेंक दिया।

ससुरालवालों पर दर्ज हुए मुक़दमे

शहादत हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति बाबर, सास नुरूनिशा, देवरों दानिश व नवेद, ननद शाहीन के विरुद्ध धारा 498 ए, 3०4 बी, 3/4 में मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। विदित रहे कि विगत दिवस एक शिक्षिका व उसका देवर किसी कार्य से अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे, तो उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी, जिसमें शिक्षिका की नहर में डूबने से मौत हो गई थी व देवर सकुशल बच गया था। पुलिस ने मामले को संगीन में लेते हुए पूरे हादसे की तफ्तीश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here