Electoral Bond: राजनीतिक दलों को चंदा देने वाली टॉप कंपनियां, चुनाव आयोग ने जारी किया डेटा

0
581

Electoral Bond: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 14 मार्च को राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे के संबंध में चुनावी बांड(Electoral Bond) पर विस्तृत डेटा जारी किया। एसबीआई(SBI) ने पहले इसे ईसीआई को सौंप दिया था।

भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने 14 मार्च को विस्तृत डेटा जारी किया, जिसमें प्रसिद्ध बड़े व्यवसायों से लेकर कम-ज्ञात कंपनियों तक सभी कंपनियों को दिखाया गया, जिन्होंने राजनीतिक दलों को दान देने के लिए चुनावी बांड खरीदे है।

राजनीतिक दलों के 10 दानदाता 

  1. फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज पीआर – ₹ 1,368 करोड़
  2. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड – ₹ 966 करोड़
  3. क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड – ₹ 410 करोड़
  4. वेदांता लिमिटेड – ₹ 400 करोड़
  5. हल्दिया एनर्जी लिमिटेड – ₹ 377 करोड़
  6. भारती ग्रुप – ₹ 247 करोड़
  7. एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड – ₹ 224 करोड़
  8. वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड – ₹ 220 करोड़
  9. केवेंटर फूडपार्क इंफ्रा लिमिटेड – ₹ 195 करोड़
  10. मदनलाल लिमिटेड – ₹ 185 करोड़

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि डेटा 12 अप्रैल, 2019 और 15 फरवरी, 2024 के बीच खरीदे और भुनाए गए चुनावी बांड(Electoral Bond) से संबंधित है। इस अवधि के दौरान कुल 22,217 बांड खरीदे गए, एसबीआई(SBI) ने सुप्रीम कोर्ट को यह बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here