Election Result 2022: अखिलेश यादव की हार से कानपुर के सपा नगर उपाध्यक्ष ने खुद को किया आग के हवाले, वीडियो हुआ वायरल

0
347
Election 2022
Election Result 2022: यूपी चुनाव में AIMIM बुरी तरह हारी, जानें ओवैसी को मिले कितने वोट, करेंगे कठोर मेहनत

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

UP Election Result 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके है और चुनाव आयोग ने अंतिम परिणाम घोषित क्र दिए है जसमे बीजेपी बहुमत से जीती है। बीजेपी ने 273 सीटों पर परचम लहराया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने 111 सीटें हासिल हुई है। चार राज्यों में बीजेपी ने अपना कमल खिलाया है। परिणाम घोषित होने के बाद एक तरह बीजेपी में ख़ुशी की लहर है तो वही दूसरी तरफ सपा कार्यकर्ताओं के बीच उदासी छायी हुई है।

बहुत से लोग इस खबर को सुनकर सदमे में भी है जिसका असर हाल फ़िलहाल में ही सपा कार्यालय के सामने देखा गया है। बता दें की हाल ही में वीडियो वायरल हुआ है जिसमे सपा के एक कार्यकर्ता हार स्वीकार नहीं कर पाया और अपने आप को आग के हवाले कर दिया। लेकिन समय रहते ही उसकी जान बचायी गई। इस हादसे ने सबको चूका दिया और हड़कंप मच गया।

पुलिसकर्मियों के बचने तक हो चुकी थी देर

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सड़क के बीचोंबीच एक शख्स खुद को आग लगाता नजर आ रहा है। इस बीच वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटों से घिरा शख्स खुद को बचाने के लिए एक-एक कर अपने सभी कपड़े उतार देता है। वहीं पुलिसकर्मी भी उसके शरीर में लगी आग को बुझाने के लिए कंबल लेकर उसकी तरफ भागते है। इस घटना के बाद सड़क पर काफी भीड़ जमा हो जाती है और ट्रैफिक जाम लग जाता है।

 

कानपुर (Kanpur) के सपा नगर उपाध्यक्ष है पीड़ित

आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले सपा कार्यकर्ता की पहचान कानपुर के सपा नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र उर्फ पिंटू ठाकुर के रूप में हुई है। मतगणना वाले दिन नरेंद्र लखनऊ पहुंचे थे। चुनाव नतीजों में जब ये साफ हो गया कि बीजेपी जीत रही है और सपा हार रही है तो उस बात से दुखी उन्होंने विधानसभा गेट नंबर 1 पर जाकर खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आनन-फानन में सपा कार्यकर्ता को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल लाकर इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां पर इनका ट्रीटमेंट चल रहा है। अस्पताल ले जाते समय कार्यकर्ता ने बीजेपी पर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने ईवीएम में खराबी की है, जिसकी वजह से अखिलेश भैया हार रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here