दिल्ली यूनिवर्सिटी की चौथी कटऑफ लिस्ट आज होगी जारी, पढ़ें डिटेल

DU आज यानी शनिवार 31 अक्टूबर को DU 4th Cut off List 2020 कट-ऑफ लिस्ट वेबसाइट du.ac.in पर ग्रेजुएशन कोर्सेज छात्रों के लिए जारी की जाएगी।

0
1299
DU 4th Cut off List 2020
दिल्ली यूनिवर्सिटी की चौथी कटऑफ लिस्ट आज होगी जारी, पढ़ें डिटेल

New Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) आज यानी शनिवार 31 अक्टूबर को DU 4th Cut off List 2020 कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा। प्रवेश के लिए चौथी कट-ऑफ लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर ग्रेजुएशन कोर्सेज छात्रों के लिए जारी की जाएगी। वहीं चौथी लिस्ट जारी होने के बाद प्रवेश के लिए प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू होगी और 4 नवंबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।

यूपी में शिक्षकों के 15508 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

शेड्यूल के अनुसार चौथे कट-ऑफ के लिए भुगतान की आखिरी तारिख 6 नवंबर, 2020 तक रहेगी। विश्वविद्यालय बेस्ट ऑफ फोर ‘या बेस्ट ऑफ थ्री’ फॉर्मूले के आधार पर DU 4th Cut off List 2020 को तैयार करेगा। यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार तीसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत 4872 छात्रों ने डीयू में प्रवेश के लिए आवेदन किया था।

तीसरी लिस्ट में 2410 आवेदन स्वीकृत हुए थे और और 3034 छात्रों ने शुल्क का भुगतान किया। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने 25 अक्टूबर को तीसरी कटऑफ लिस्ट की घोषणा की थी, जिसमें कई कॉलेजों ने प्रवेश के कार्यक्रमों को बंद कर दिया था। कुछ कार्यक्रमों के लिए कट-ऑफ में मामूली गिरावट देखी गई।

सरकारी बैंक में निकली बंपर भर्तियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन

जिन छात्रों ने जारी कट-ऑफ लिस्ट के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में दाखिला लिया है, उनके पास भी बदलाव का विकल्प होगा। बता दें कि डीयू की पहली, दूसरी और तीसरे कट-ऑफ लिस्ट में नाम दर्ज कराने वाले छात्र चौथी कट-ऑफ जारी होने के बाद कॉलेज या कोर्सेज को बदल भी सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र डीयू की चौथी कट-ऑफ के तहत दाखिला लेते हैं तो फिर उन्हें डीयू दस्तावेजों से संबंधित कार्यों के लिए कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

नौकरी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Job News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here