चुनावी माहौल के बीच अंबेडकर नगर पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, दिया जीत का मंत्र

0
400
UP Election 2022
चुनावी माहौल के बीच आंबेडकर नगर पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, दिया जीत का मंत्र

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

Ambedkar Nagar: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर विधानसभा (Vidhansabha) में दौरे पर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने जिले को तकरीबन 5079 लाख रुपये के परियोजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘विपक्ष के कुछ लोग आक्रांताओं का साथ दे रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया’।

मोदी सरकार में हो रहा है केंद्र का विकास- डॉ दिनेश शर्मा

अपने संबोधन में डिप्टी सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में योगी (CM Yogi) और केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में प्रदेश का विकास हो रहा है।हमारी सरकार गरीबों का कल्याण हुआ है। चाहे प्रधानमंत्री आवास हो या फिर उज्ज्वला योजना सबको इसका लाभ मिला है। डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारी बहू बेटियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए घर घर शौचालय बनवाया गया। कोरोना वैक्सीन लगवाने में हमने हिन्दू मुसलमान नही देखा अमीर गरीब सबको लगवाया गया। योगी जी के राज में गुंडा माफिया भाग गए, गरीबों को राशन दिया गया,डबल इंजन वाली यह सरकार अब डबल राशन दे रही है।

विपक्ष पर दिनेश शर्मा ने बोला हमला

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम दिनशे शर्मा ने कहा कि “हम सम्राट सुहेलदेव के नाम पर आजमगढ़ में विश्वविद्यालय बनवाया है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए दिनेश शर्मा ने के कहा कि “यह देश सम्राट सुहेलदेव के नाम पर चल सकता है लेकिन देश के आक्रांताओं के नाम पर नही, कुछ लोग हैं जो नाम तो सम्राट सुहेलदेव का लेते हैं लेकिन फूल आक्रांता सलार मसूद गाजी पर चढ़ाते हैं जिसने हमारे लोगों की हत्या की थी”।

“डिप्टी सीएम अपना सम्बोधन कर ही रहे थे कि भीड़ ने जाना शुरू कर दिया ,देखते ही देखते कुर्सियां खाली हो गयी और दिनेश शर्मा खाली कुर्सियों को सम्बोधित करते रहे “”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here