Ravi Dahiya के सिलवर जीतने पर Delhi सरकार का बड़ा तोहफा

दिल्ली सरकार ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीते खिलाड़ी रवि दहिया को सम्मानित करने के साथ एक खास पहल की है

0
686

Tokyo Olympic 2020 में सभी खिलाड़ियो ने देश का नाम उंचा किया है किसी खिलाड़ी ने गोल्ड जीता तो किसी ने ब्राउन्ज़ (Bronze) जीता है आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे खिलाड़ी के बारें में जिसने टोक्यो ओलंपिक में देश के नाम  सिल्वर (silver) केिया है।

छत्रसाल स्टेडियम में की ट्रेनिंग

रवि दहिया (Ravi Dahiya) का जीवन काफी परेशानियों से गुजरा है वो एक किराए की ज़मीन पर खेती किया करते थे उन्होने अपने 10 साल की उम्र से ही छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी रवि ने 1982 के एशियन गोल्ड विजेता सतपाल सिंह (Satpal Singh) से ट्रेनिंग लेना शुरू की थी आपको बता दें कि रवि दहिया को पहलवान बनाने में सबसे बड़ा हाथ उनके पिताजी का था।

दिल्ली सरकार ने खास तरह से किया सम्मान

आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीते खिलाड़ी रवि दहिया को सम्मानित करने के साथ एक खास पहल की है. रवि दहिया ने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल आदर्श नगर में स्थित राजकीय बाल विद्यालय से पढ़ाई पुरी की थी जिसका दिल्ली सरकार ने अब नाम बदलकर रवि दहिया बाल विद्यालय कर दिया है.इस तरह किया स्ममानित।

उपमुख्यमंत्री ने कही ये बड़ीं बात

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodiya)  ने ओलंपियन रवि दहिया को सम्मानित करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले रवि दहिया आज अपनी मेहनत और लगन से देश के यूथ आइकॉन (Youth Icon) बन गए है साथ ही वो कहते है हमारे लिए ये बेहद गर्व की बात है कि हमारे स्कूल से पढ़कर निकला एक बच्चा देश के लिए ओलंपिक मेडल जीत कर लाया है कहा कि इस स्कूल में रवि दहिया का एक बड़ा पोट्रेट भी लगाया जाएगा क्योकि उसे देखकर बच्चे प्रेरित होंगे.और बच्चे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े।

भावुक हुए रवि दहिया

जानकारी के अनुसार, रवि दहिया ने भावुक होते हुए कहा कि उनको जीत दिलाने में दिल्ली सरकार ने बोहोत सहयोग किया उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उनकी मदद तब से कर रही है, जब वे ओलंपिक के लिए चयनित भी नहीं हुए थे. आपको बता दें कि कोरोना के समय जब सब जगह लॉकडाउन लगा था उसके बावजूद दिल्ली सरकार ने उनकी ट्रेनिंग नहीं रुकने दी थी. जानकारी के अनुसार सरकार ने मिशन एक्सिलेंस के तहत रवि दहिया (Ravi Dahiya) को उनकी ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनिंग कोच और अन्य स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स के लिए सहायता भी दी थी.

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू करेगी सरकार

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार खेलो को महत्व देने के लिए एक पहल शुरू करने जा रही है स्पोर्ट्स के लिए अलग स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू करने का मकसद है और शुरू से ही बच्चो की खेल की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग देकर ओलम्पिक (Olympic) के लिए तैयार करना.बताया जा रहा है कि इस स्कूल और यूनिवर्सिटी में अगले साल से एडमिशन शुरू हो जाएगा.

इनाम तो हर कोई देता है

आपको बता दें कि मनीष सिसोदियान कहते है कि मेडल जीत कर लाने वाले खिलाड़ियों पर तो सभी लोग इनाम की बरसात करते हैं पर दिल्ली सरकार खिलाड़ियों की उस वक्त में मदद कर रही है, जब खिलाड़ी संघर्ष कर रहे होते हैं. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के दौरान उनकी मदद करती है और खिलाड़ियो को मेडल जीतने लायक बनाती है. जानकारी के अनुसार अपने खेलों में उमदा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की मदद के लिए के लिए 3 स्तर पर योजना शुरू की है. पहले स्तर पर 14 साल तक के खिलाड़ियों को 2 लाख दूसरे स्तर पर 17 साल तक के खिलाडियों को 3 लाख और तीसरे स्तर पर 17 साल से बड़े खिलाड़ियों को उनके प्रशिक्षण के दौरान 16 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है जिससे खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग मिल सके. मिशन एक्सिलेंस का उद्देश्य खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के दौरान उनकी मदद कर उन्हें मेडल जीतने लायक बनाना है।

Read More Article | ICC ने जारी किया T-20 World Cup का शेड्यूल, जानिए भारतीय टीम का किसके साथ होगा मुकाबला?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here