Air Pollution in Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण पर फ्लाईंग स्कवायड और टास्क फोर्स को दी मंजूरी, उठाएंगे कड़े कदम

0
490
Air Pollution in Delhi
सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण पर फ्लाईंग स्कवायड और टास्क फोर्स को दी मंजूरी, उठाएंगे कड़े कदम

Air Pollution in Delhi: जैसा की दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण काफी ज्यादा फैला हुआ है और थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरा दिल्ली इस वायु प्रदूषण को झेल रहा है। इस खतरनाक वायु प्रदूषण (Air Pollution) का सभी शिकार हो रहे है। बता दें की दिल्ली की ये हालत देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली सरकार को फटकार लगायी है और आज इसी मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी भी जताई है। वहीं अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 10 दिसंबर को की जानी है.

सुप्रीम कोर्ट ने जाहिर किया अपना गुस्सा

कोर्ट ने कहा कि कुछ लोग ये कहने लगे कि हम स्टूडेंट्स के समर्थन में नहीं हैं. हमनें ये कब कहा कि हम दिल्ली सरकार को चलाकर प्रशासन करेंगे? आज के पेपर देखिए. आप जा सकते हैं और लोगों को समझा सकते हैं. ये हम नहीं कर सकते हैं.

सॉलिसिटर जनरल (SJ) ने हलफनामा किया दाखिल

बता दें की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता (Tushar Mehta) ने कहा कि ‘हमने थोड़ी देर से हलफनामा दाखिल किया है. हमारा आग्रह है कि कुछ दिन इस मैकेनिज्म को काम करने दिया जाए’.

सुप्रीम कोर्ट ने टास्क फाॅर्स को लगाया निगरानी में

तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि ‘हमने टास्क फोर्स बनाई है, जो रोज बैठक करेगी. टास्क फोर्स में दो स्वतंत्र सदस्य होंगे. ये रोजाना 6 बजे मिलेंगे और फिर देखेंगे कि निर्देशों का पालन हुआ है या नहीं. फ्लाइंग स्क्वायड उसे रोज रिपोर्ट करेंगी.

फ्लाइंग स्कवायड करेगा सख्ती

बता दें कोई तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि ‘औद्योगिक इकाईंयों पर कड़ी शर्तें लगाई गई हैं. वहीं जस्टिस चंद्रचूड़ ने सवाल करते हुए पूछा कि ‘क्या ये दिल्ली के लिए है या NCR के लिए भी’ ? इसपर केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा गया कि ‘टास्क फोर्स दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के मानकों पर काम करेगी. फ्लाईंग स्वकायड पूरे एनसीआर क्षेत्र में होगा और लापरवाही से सख्ती से निपटा जाएगा’.

फ्लाईंग स्कवायड और टास्क फोर्स को दी मंजूरी

हवा प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में फैसले लिए गए जो सख्ती से पालन होंगे दिल्ली सरकार के लिए। कोर्ट ने फ्लाइंग स्क्वाड और टास्क फाॅर्स को हायर किया है जिससे वो अब पूरी निगरानी करेंगे और सख्ती से चीज़ें पालन करवाएंगे और उपाए देंगे उसपर जमकर काम करेंगे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को भी कोविड अस्पतालों के निर्माण कार्य की मंजूरी दे दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here