दिल्ली में शराब के बाद डीजल- पेट्रोल हुआ महंगा, केजरीवाल सरकार ने वैट लगाया

0
1090
पेट्रोल और डीजल रेट

कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़ते असर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल – डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. दिल्ली में मंगलवार से पेट्रोल 1.67 रुपये , डीजल 7.10 रुपये महंगा हो गया है.

बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल पर वैट 27 फीसदी से 30 फीसदी कर दिया गया है, जबकि डीजल पर 16.77 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर किया है. इसी के साथ दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 71.26 प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 69.29 प्रति लीटर पहुंच गई है.

देश में करीब 40 दिनों से लॉकडाउन है. ऐसे में सरकार को आर्थिक नुकसान हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि सरकार का अप्रैल का रेवेन्यू 3500 करोड़ रुपये से घटकर 300 करोड़ रुपये ही रह गया है. ऐसे माना जा रहा है कि सराकार लॉकडाउन के चलते हुए नुकसान की भरपाई जनता से टैक्स वसूलकर कर रही है.

दिल्ली सरकार ने पहले शराब के दामों में 70 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. लेकिन भारी तादाद में लोग लगातार शराब खरीद रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here