राष्ट्र निर्माण को लेकर AAP ने शुरू किया कैंपेन, ऑफिस के बाहर लगाया पोस्टर

0
1503

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं। इन रुझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत से जीत हासिल करती हुई नजर आ रही है। वहीं, बीजेपी को शिकस्त मिलती दिख रही है। रुझानों को देखते हुए आप के पार्टी ऑफिस पर जश्न का माहौल है। इसी बीच आप ने ‘राष्ट्र निर्माण’ के नाम से एक कैंपेन की शुरुआत की है।

बता दें कि चुनावी नतीजों के घोषणा वाले दिन ही पार्टी कार्यालय पर AAP ने एक नया पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर पर लिखा है, ‘राष्ट्र निर्माण के लिए AAP से जुड़े, जुड़ने के लिए मिस कॉल दें 9871010101.’

ये भी पढ़ेंDelhi Election Result: शुरुआती रुझानों में AAP को बहुमत, दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने इसका जिक्र अपने मेनिफेस्टो में भी की थी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि अगर सरकाबर बनी तो सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा।

वहीं बात करें चुनावी नतीजों की तो शुरुआती रुझानों में आप को बहुमत से जीत मिलती नजर आ रही है। 70 सीटों में से आप 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी 12 सीटों पर आगे है। इन रूझानों को देखते हुए नतीजों से पहले ही लगता है बीजेपी ने भी अपनी हार मान ली है। दरअसल, दिल्ली इकाई के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नतीजे चाहे जो भी हो, जिम्मेदारी मेरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here