चक्रवाती तूफान ‘असानी’ दिखाएगा असर, अलर्ट पर 4 राज्य, दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी

0
276
चक्रवाती तूफान 'असानी' दिखाएगा असर, अलर्ट पर 4 राज्य दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी
चक्रवाती तूफान 'असानी' दिखाएगा असर, अलर्ट पर 4 राज्य दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी

Weather update: IMD की और से रविवार दी गई जानकारी अनुसार, अगले तीन दिनों के बीच उत्तर पश्चिम भारत में तापमान के 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने के आसार हैं। और बात करे कि तो दिल्ली में भी आज लू चल सकती है।
नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में आज यानि सोमवार को फिर से गर्मी बढ़ सकती हैं। आपको बता दे की भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के दौरा दी गई जानकारी के अनुसार ने विभाग ने बताया कि देश के इन हिस्सों में 9 मई से गर्मी अधिक बढ़ने की आशंका है । साथ ही बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में गहरे दबाव का क्षेत्र रविवार को चक्रवाती तूफान असानी में बदल गया है। जिसके बजह से 10 मई से 12 मई के बीच कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है

मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार 9 मई से दिल्ली में लू चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, विभाग ने 4 दिनों तक राजस्थान के बांसवाडा, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चूरू में लू चलने चलने की जानकारी दी है।
वही बात करे महाराष्ट्र की तो विभाग के : IMD के अनुसार, उत्तर मध्य महाराष्ट्र में 8 और 9 मई, विदर्भ और पश्चिम मध्य प्रदेश में 9 से 12 मई और दक्षिण हरियाणा-दिल्ली और दक्षिण पंजाब में 10-12 मई के बीच लू चल सकती है।
‘असानी’ अधिक तीव्र होकर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया
बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात ‘असानी’ रविवार शाम को अधिक तीव्रता के साथ भीषण चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लिया, और यह उत्तर आंध्र प्रदेश-ओडिशा तटों की दिशा से होते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया था। मौसम विभाग ने बताया, ‘आसानी’ मंगलवार को उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचकर ओडिशा तट से उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर मुड़ रहा है। आगे बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने असानी की गति और तीव्रता के अपने पूर्वानुमान में कहा, इसके बाद गंभीर चक्रवाती तूफान के बुधवार को भयानक चक्रवाती तूफान में बदलने और गुरुवार तक गहरे दबाव में बदलने की संभावना है।
इसके बाद, भीषण चक्रवाती तूफान असानी की गती बुधवार को भीषण चक्रवाती तूफान और गुरुवार तक गहरे दबाव में बदलने की बहुत संभावना है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here