IPL 2021: दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने जबरदस्त पारी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs DC) को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई में खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई टीम ने 20 ओवर में 189 रन बनाये। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए। अपने पहले मुकाबले में पंत ने बाजी मार (CSK vs DC) ली है। 

CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का लिया फैसला

बता दें ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जोड़ी ने बिना विकेट गंवाये 138 रन बना लिए। इस दौरान शिखर धवन ने IPL में अपनी 42वां और पृथ्वी शॉ ने 7वां अर्धशतक बना लिया हैं। पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 38 गेंदों में 72 रन बनाये, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

दूसरी तरफ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 54 गेंदों में 85 रन बनाये। शिखर ने10 चौके और 2 छक्के लगाये। इसके बाद ऋषभ पंत और मार्क स्टॉयनिस ने लक्ष्य हासिल किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शार्दूल ठाकुर को दो विकेट मिले, जबकि ब्रावो ने एक विकेट लिया। 

MI vs RCB के बीच रोमांचक मुकाबला, मुंबई को हराकर जीत का आगाज

दरअसल, इससे पहले कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर धोनी की टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और फैफ डुप्लेसी बिना खाता खोले ही चले गए। 

खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi  


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here