CSK vs MI के बीच होगा मुकाबला, धोनी की टीम के सामने प्लेऑफ का नंबर-गेम

0
702
CSK V/s MI
13वें सीजन में शुक्रवार को यानी आज मुबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला है। किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार

Dubai: आईपीएल के 13वें सीजन में शुक्रवार को यानी आज मुबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK V/s MI) के बीच मुकाबला है। देखना होगा इस मैच में किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार, शारजाह में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस सीजन का शुरुआत में मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था जिसमें CSK (CSK V/s MI) ने जीत हासिल की थी।

Hyderabad की पहली जीत, Rajasthan को 8 विकेट से दी मात

तीन बार खिताब जीतने वाली चेन्नई की टीम (CSK V/s MI) ने इस सीजन की शुरुआत तो शानदार अंदाज में की और मुंबई को हराया लेकिन फिर उसके लिए मुश्किलें बढ़ती गईं। अब चेन्नई का मौजूदा आईपीएल अभियान बद से बदतर होता जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये करो या मरो वाला मैच है और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें हर हाल में ये मुकाबला जीतना ही होगा।

CSK ‘करो या मरो’

टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस (IPL 2020) पर जीत हासिल करने के बाद उसके लिए चीजें खराब होती रहीं। टीम को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों करार शिकस्त झेलनी पड़ी और अब ड्वेन ब्रावो भी उसके साथ नहीं होंगे जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज राजस्थान और हैदराबाद के बीच होगी काटे की टक्कर

राजस्थान के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाज जूझते दिखे और अब देखना बाकी होगा कि टीम नए खिलाड़ियों को मौका देगी या नहीं, क्योंकि सोमवार को मिली हार (IPL 2020) के बाद धोनी ने इसका संकेत दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में केदार जाधव, जोश हेजलवुड और पीयूष चावला को मौका दिया था। हेजलवुड के अलावा अन्य दो खिलाड़ी प्रभावित करने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे। बता दें धोनी की चेन्नै एक्सप्रेस पूरी तरह बेपटरी हो गई और उसे 10 में से केवल 3 ही मैचों में जीत मिली जबकि 7 में शिकस्त मिली है । चेन्नै टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें नंबर पर है और उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल साबित हो सकता है।

खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here