कोलकाता की हार से मुंबई को हुआ फायदा, प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई

आईपीएल के 13वें सीजन में गुरुवार को हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया।

0
748
CSK vs KKR
CSK vs KKR: Chennai को Kolkata की चुनौती, जानिए मैच से जुड़ी अहम बातें

Dubai: आईपीएल के 13वें सीजन में गुरुवार को हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट  (CSK Beat KKR) से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की नितीश राणा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 53 रन जोड़े। कोलकाता ने 173 रनों का लक्ष्य चेन्नई को दिया। वही लक्ष्य का पिछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली।

8वीं जीत के साथ MI की प्लेऑफ में जगह पक्की, RCB को दी मात

केकेआर (Kolkata Knight Riders) के लिए शुभमन गिल ने 17 गेंदो में चार चौको की मदद से 26 रन बनाए और फिर आउट हो गए वहीं तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए सुनील नारेन सात गेंदो में सिर्फ सात रन ही बना सके। उनके बाद रिंकू सिंह भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन में दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी को बोल्ड किया। इससे पहले उन्होंने सीजन के 21वें मैच में भी धोनी को बोल्ड किया था।

केकेआर की इस हार के साथ ही प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभ अब खत्म हो गई हैं। वहीं चेन्नई (Chennai Super Kings) की जीत से मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। चेन्नई की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ और शेन वॉटसन ने खेल की शानदार शुरुआत की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 50 रन जोड़े।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दिन से शुरू होगी टक्कर, जानें सारा शेड्यूल

ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। वहीं वॉटसन 19 गेंदो में 14 रन बनाकर आउट हुए। अंबाती रायडू ने 20 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी से चेन्नई ने आखिरी बॉल पर इस मैच को अपने (CSK Beat KKR) नाम किया।

खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here