Cricket News: ऋषभ पंत पर भड़का पूर्व सेलेक्टर, ‘मौके बेकार कर रहा है पंत’

0
272
Rishabh Pant
Rishabh Pant

Cricket News: भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड में वनडे (Ind vs Nd ODI Series 2023) सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज से पहले टीम ने टी-20 में सीरीज जीती थी। बता दे कि इस पूरी सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। जिससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ रही है।

श्रीकांत ने पंत को लगाई फटकार

इस बीच अब पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत ने ऋषभ पंत को फटकार लगाई है। कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि ऋषभ पंत अवसरों को बर्बाद कर रहे हैं और उन्हें अपने खेल में जान फूंकने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विश्राम देने की जरूरत है।

निराशजनक प्रदर्शन कर रहा पंत

बता दें कि, ऋषभ पंत सीमित ओवरों की क्रिकेट में लगातार नाकाम रहे हैं, उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना आखिरी अर्धशतक फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। उन्होंने 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जो 21 पारियां खेली हैं उनमें वह केवल दो बार 30 रन की संख्या को पार कर पाए हैं।

पंत को विश्राम की जरूरत- श्रीकांत

वनडे में इस 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस साल नौ पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल चीकी चीका पर कहा, कि पंत को आप विश्राम दे सकते और उससे कह सकते हैं कि थोड़ा इंतजार करो, वापसी करो और भारत के लिए खेलो।

जिससे पंत विराट कोहली की तरह वापसी कर सके और अच्छा प्रदर्शन कर सके। पंत को नहीं भूलना चाहिए कि वनडे विश्वकप में अभी कुछ ही महीनों का समय बाकी है। टीम को पंत की जरूरत है पंत को जल्दी से अपने खेल में सुधार कर रन बनाने चाहिए। जिससे टीम की चिंता कम हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here