राजधानी दिल्ली में 3 लाख के करीब पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 24 घंटे में 2,683 नए केस

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 66 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में 74 हजार 442 नए मामले सामने आए हैं।

0
628
Coronavirus Update
देश मे 90 लाख के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, एक्टिव मामलों में आई कमी

New Delhi: देश में कोरोना वायरस (COVID19 India) से संक्रमित लोगों की संख्या 66 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 74 हजार 442 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 903 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक 66 लाख 23 हजार 816 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1 लाख 02 हजार 685 लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय देश में (COVID19 India) एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख 34 हजार 427 है। हालांकि, राहत वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 76 हजार 737 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद देश में कुल 55 लाख 86 हजार 704 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

क्या सर्दी-खांसी है कोरोना के लक्षण? जानिए शोध की जुबानी

कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 4 अक्टूबर 2020 तक 7 करोड़ 99 लाख 82 हजार 394 टेस्ट किए गए। इनमें से 09 लाख 89 हजार 860 टेस्ट रविवार को हुए है। दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के टेस्ट करने वाला देश बन गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 683 मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 2 लाख 90 हजार 613 तक पहुंच गई है। इस दौरान महामारी की वजह 38 और लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक महामारी की वजह से 5 हजार 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह कुल 5 हजार 510 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है।


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें और Twitter पर फॉलो करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here