कोरोना से स्पेन के 21 वर्षीय फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया का निधन

0
1412

नई दिल्ली: इन दिनों कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया जूझ रही है। इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, स्पेन के 21 वर्षीय फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। गार्सिया की मौत से खेल जगत में दुख का माहौल है।

रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसिस्को गार्सिया को COVID-19 के लक्षण पाए जाने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां अस्पताल में उन्हें ल्यूकेमिया से पीड़ित पाया गया। गार्सिया स्पेनिश लीग की सेकेंड डिविजन युवा टीम एटलेटिको पोर्टाडा अल्टा के कोच थे।

युवा कोच गार्सिया के निधन पर दुख और संवेदना जताते हुए क्लब ने कहा, ‘हम अपने कोच फ्रांसिस्को गार्सिया के परिवार, दोस्तों और करीबी दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जो दुर्भाग्य से हमें छोड़कर चले गए। फ्रांसिस अब हम आपके बिना क्या करेंगे!’

वहीं, चिकित्सा विशेषज्ञों के हवाले से मीडिया में कहा गया है कि अगर गार्सिया ल्यूकेमिया से पीड़ित नहीं होते तो उनकी जान बच सकती थी। पिछले हफ्ते उनके कोरोना से पीड़ित होने का पता चला था। रविवार को उनका निधन हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here