देश में COVID-19 केस 50 लाख के पार, 82 हजार से ज्यादा की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1290 मौत हुई है। जिसके साथ ही इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब 82,066 हो गई है।

0
899
Corona Virus Update
दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बना भारत, हर दिन आ रहे 40 हजार से ज्यादा नए केस

New Delhi: देश में लगातार जारी कोरोना वायरस (Corona Virus) का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना देश में वायरस के आने वाले नए मामले दुनियाभर में सबसे ज्यादा हैं। कोरोना वायरस के संक्रमितों (Covid-19 Cases) का आंकड़ा अब 50 लाख के पार हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर 90 हजार 123 कोरोना के मामले सामने आए है। इसी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या अब 50 लाख 20 हजार 360 पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1 हजार 290 मौत हुई है। जिसके साथ ही इस वायरस (Covid-19 Cases) से मरने वालों की संख्या (Covid-19 Death Record) अब 82 हजार 066 हो गई है। अब तक कोरोना से 39 लाख 42 हजार 361 लोग ठीक भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में 9 लाख 95 हजार 933 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बिल गेट्स ने दिखाया भरोसा, बोले कोरोना वैक्सीन के सबसे ज्‍यादा डोज बनाएगा भारत

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 15 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 94 लाख 29 हजार 115 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 16 हजार 842 सैंपल की टेस्टिंग कल यानी मंगलवार को की गई। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 8.06 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

देश में स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक जिन 3 राज्यों में सबसे ज्याद केस है उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.97 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 9.39 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 2.15 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here