Coronavirus in India: भारत में कम हुए कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 2.86 लाख नए केस दर्ज, 3 लाख से अधिक हुए रिकवर

0
380
Coronavirus In India
Coronavirus in India: भारत में कम हुए कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 2.86 लाख नए केस दर्ज, 3 लाख से अधिक हुए रिकवर

Coronavirus Update Today: भारत में कोरोना ने एक अलग रफ्तार पकड़ी है। लेकिन कोरोना के मामले काम होते भी नजर आ रहे है। बढ़ती रफ्तार ने रोक थाम ली है। बता दें की पिछले 24 घंटों में कोरोना के कम मामले देखने को मिले है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,86,384 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 573 लोगों की मौत हुई है। वहीँ दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए कुल मामलों की तुलना में अधिक लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। 3,06,357 लोगों ने पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) को मात दी है।

क्या है देश में कुल आंकड़ा

भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 19.59 फीसदी पर बना हुआ है। कोविड से लड़ने के लिए वैक्सीन एक बड़े हथियार के रूप में सामने आया है। ऐसे में देश में तेजी से लोगों का वैक्सीनेशन (Covid Vaccination in India) किया जा रहा है। अभी तक देश में 1,63,84,39,207 वैक्सीन डोज लोगों को लगाई जा चुकी है।

देश में कुछ इस तरह बढ़े कोविड केस

बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. वहीं, बुधवार को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए.

वैक्सीनेशन (Vaccination) का आंकड़ा 162 करोड़ के पार

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 162 करोड़ के पार हो गया है। अब तक देश में 162 करोड़ 26 लाख ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 93 करोड़ से ज्यादा पहली डोज जबकि लगभग साढ़े 68 करोड़ दूसरी डोज दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here