देश में 52 लाख के पार कोरोना केस, मौत का आंकड़ा 84,372 पहुंचा

ICMR की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 17 सितंबर 2020 तक 6,15,72 ,343 टेस्ट किए गए।

0
841
Coronavirus Update
मौत के आंकड़ों ने तोड़े अबतक के सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 6148 मरीजों ने गंवाई जान

New Delhi: भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) का कहर तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 52 लाख 14 हजार 678 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 96 हजार 424 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1 हजार 174 लोगों की इस वायरस (Coronavirus Cases India) के कारण मौत हो गई है। जिसके बाद देश में कुल मौतों का आकड़ा बढ़कर 84 हजार 372 पहुंच गया है।

भारत में अभी कोरोना (Coronavirus pandemic) के 10 लाख 17 हजार 754 केस एक्टिव हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 17 सितंबर 2020 तक 6 करोड़ 15 लाख 72 हजार 343 टेस्ट किए गए। इनमें से 10 लाख 06 हजार 615 टेस्ट गुरुवार को हुए है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 87 हजार 472 लोग ठीक हुए। यह एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का अब तक सबसे बड़ा है। इसी के साथ इस वायरस से ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा बढ़कर 14 लाख 12 हजार 552 पहुंच गया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट 78.28% हो गया है। राज्यों की बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 473 कोरोना केस मिले हैं।

मजबूत हड्डियों से हैं परेशान तो अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 तत्व…

वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार को कोरोना के 206 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 908 हो चुकी है। वहीं, नोएडा में 48 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। दुनिया में कोरोना वायरस के केस अब 2 करोड़ 97 लाख के पार पहुंच गए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 लाख 39 हजार से ज्यादा हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here