4 लाख के पार पहुंचे भारत में कोरोना के मामले

शनिवार को पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3630 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। यह अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मरीज आने का रिकॉर्ड है।

0
1384
Corona Virus Update
लोगों को फिर डराने लगा कोरोना, एक दिन में मिले 62,714 नए केस

Delhi: पिछले 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस (Corona Virus Update) के कुल मामले 4 लाख के पार पहुंच गए हैं। हालांकि, इस दौरान कोरोना (Covid19) की जांच की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 (Covid19) से कुल संक्रमितों (Corona Virus Update) की संख्या 410461 पहुंच गई है। पिछले एक दिन में 15,413 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक 1,69,451 सक्रिय मरीज हैं और 227756 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,254 हो गया है।

कोरोना से बचना है तो हाथ के साथ जूतों को भी करना होगा सैनिटाइज

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में कोरोना की जांच की रफ्तार भी बढ़ी है। बीते 24 घंटे में देशभर में 1,90,730 लोगों की टेस्टिंग की गई है। इससे एक दिन पहले यह संख्या 189869 थी।

अभी भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना मामले है। इसके बाद तमिलनाडु और फिर कुछ ही कम राजधानी दिल्ली है। महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,205 हो गई है, जिसमें से 58068 सक्रिय मरीज हैं और 64153 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5984 लोगों की मौत हो चुकी है।

वही तमिलनाडु है, जहां पर 56845 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। राज्य में 704 लोगों की मौत हुई है।

इस भारतीय कंपनी ने पेश की कोरोना वायरस की दवा

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। यहां अब तक 56746 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 23340 सक्रिय मरीज हैं और 31294 लोग ठीक हो चुके हैं। राजधानी में मरने वालों की संख्या 2112 हो चुकी है।

दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 7725 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। वहीं, शनिवार को पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3630 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। यह अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मरीज आने का रिकॉर्ड है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में 16594 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9995 लोग ठीक हुए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here