देश में कोरोना 5 लाख 49 हजार, जानिए कहां कितने मामले

दिल्ली के जाने-माने क्लब क्रिकेटर संजय डोभाल की कोरोना से मौत हो गई है। एक दिन पहले ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके उनके लिए मदद मांगी थी।

0
1355
Covid-19 Pandemic
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93,337 नए मामले दर्ज, कुल आंकड़ा 53 लाख के पार

Delhi: सोमवार तक देश में कोरोना (Corona Virus) के 5 लाख 49 हजार मामले आ चुके हैं। इनमें से आधे से ज्यादा, यानी 3.21 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 2.10 लाख का इलाज चल रहा है। 16 हजार 492 संक्रमितों (Covid19) ने जान गंवाई है। मध्यप्रदेश अब सबसे संक्रमित 10 राज्यों में नहीं है। यहां अब तक संक्रमण के 13186 केस आए। इनमें से 10084 मरीज ठीक हो चुके हैं, यानी रिकवरी रेट 76% हो गया है। अब दसवें नंबर पर कर्नाटक है। हालांकि, अभी दोनों के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं है। कर्नाटक में अब तक 13190 केस आए हैं।

राहुल गांधी को अमित शाह की चुनौती, कहा- दो-दो हाथ हो जाएं

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमितों का इलाज अब प्लाज्मा से भी किया जाएगा। इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलियरी साइंसेस (ILBS) अस्पताल में प्लाज्मा बैंक तैयार किया जा रहा है। यहां से दो दिन बाद डॉक्टर की सिफारिश पर मरीजों को प्लाज्मा मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है, ताकी लोगों को बचाया जा सके।

वही दिल्ली के जाने-माने क्लब क्रिकेटर संजय डोभाल की कोरोना से मौत हो गई है। एक दिन पहले ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके उनके लिए मदद मांगी थी।

केंद्र सरकार ने पीपीई किट के सीमित निर्यात को मंजूरी दे दी है। घरेलू बाजार में यह अब पर्याप्त उपलब्ध है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। सरकार ने नोटीफिकेशन जारी करके कहा है कि हर महीने 50 लाख पीपीई किट का निर्यात किया जा सकता है।

कोरोना से बचना है तो हाथ के साथ जूतों को भी करना होगा सैनिटाइज

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 167 नए मरीज सामने आए और 4 की जान गई। भोपाल में 41, इंदौर में 32, मुरैना में 18 पॉजिटिव केस बढ़े। राज्य में संक्रमितों की संख्या 12 हजार 965 हो गई, इनमें से 2444 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 550 लोगों की मौत हुई है।

उत्तरप्रदेश के इटावा में 13 पीएसी जवानों समेत 22, बिजनौर में 20, फर्रुखाबाद में 4, आजमगढ़ में 7 और सोनभद्र में 4 मरीज मिले हैं। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 21 हजार 611 पहुंच गई है। वहीं, इटावा और गाजीपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

वही महाराष्ट्र के नवी मुंबई महानगरपालिका ने 29 जून से 5 जुलाई तक शहर में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। नवी मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं, 194 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सरकार ने साफ किया है कि हाउसिंग सोसाइटी में काम करने वालों और ड्राइवर की एंट्री पर रोक नहीं लगाई है।

बात राजस्थान की करें तो राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 175 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें बीकानेर में 44, जयपुर में 26, झुंझुनू में 23, धौलपुर में 18, अलवर में 16, सिरोही में 13, अजमेर में 9, कोटा और राजसमंद में 5-5, बाड़मेर में 4, दौसा और हनुमानगढ़ में 3-3, उदयपुर में 2, करौली में 1 संक्रमित मिला। वंदे भारत मिशन के तहत दूसरे देशों में फंसे 7331 भारतीय राजस्थान लौट चुके हैं। इनमें से अब तक 205 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

वही बिहार में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 138 मामले आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9117 हो गई है। इस बीच खबर है कि पटना के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के 8 डॉक्टर और 5 नर्स समेत 21 कर्मचारी अब तक संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को भी नर्स समेत तीन कर्मचारी पॉजिटिव मिले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here