दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आए साल के सबसे ज्यादा केस

दिल्ली (Corona in Delhi)  में शनिवार को 813 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी की गई है, जो इस साल के सबसे ज्यादा केस है।

0
872
Corona in Delhi
दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आए साल के सबसे ज्यादा केस

New Delhi: देश में कोरोना की दूसरी रफ्तार में नए मामले (Corona Virus Upadte) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार 846 मामले सामने आए है। जिसके बाद देश में (Corona in Delhi) कोरोना का आंकड़ा 1 करोड़ 15 लाख 99 हजार 130 पहुंच गया है। वहीं 197 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मौतों की संख्या 1 लाख 59 हजार 755 पहुंची गई है।

तीन महीने बाद एक बार फिर आए रिकॉर्ड मामले, 188 मरीजों की मौत

अच्छी खबर ये है कि कुल संख्या में से अब तक 1 करोड़ 11 लाख 30 हजार 288 मरीज ठीक हो चुके हैं, फिलहाल देश में एक्टिव केसों की बात की जाएं तो 3 लाख 09 हजार 087 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 22 हजार 956 लोग ठीक हुए है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली (Corona in Delhi)  में शनिवार को 813 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी की गई है, जो इस साल के सबसे ज्यादा केस है। दिल्ली में करीब 81 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक लोग संक्रमित पाए गए। इससे पहले पिछले साल 22 दिसंबर को एक दिन में 939 केस आए थे और 21 दिसंबर को 803 केसों की पुष्टि हुई थी।

एक बार फिर बेकाबू हुआ Corona, जानें आपके राज्‍य में क्‍या हैं नई Guidelines

दिल्ली में इस सप्ताह कोरोना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ी है। सोमवार को जहां 368 मामले आए वहीं मंगलवार-425, बुधवार-536, गुरुवार-607 और शुक्रवार- 716 केस आcovid 19 ए।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here