मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले तीन दिन रहेंगे भारी

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। अगले तीन दिन तक यानी 25 से 27 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

0
763
Cold Wave
राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। अगले तीन दिन तक यानी 25 से 27 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

New Delhi: सर्दी और घने कोहरे का कहर पूरे देश में जारी है। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, अगले तीन दिन तक यानी 25 जनवरी से 27 जनवरी तक कड़ाके की ठंड (Cold Wave) पड़ेगी। मौसम विभाग ने अपने आदेश में दिल्ली समेंत हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में वर्फीली हवाओं की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, अगर आप का कोई जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले।

मुंबई में किसानों का प्रदर्शन जारी, कई नेता होंगे शामिल

गणतंत्र दिवस पर दिख सकता है कोहरे का असर-

सर्दी का कहर राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में मंगलवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में घने कोहरे की चादर छाई रही और दृश्यता कम होकर 100 मीटर हो जाने से यातायात भी प्रभावित हुआ। साथ ही अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे 15डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जो बाइडेन की सुरक्षा में तैनात 150 से ज्यादा गार्ड हुए कोरोना पॉजिटिव

आईएमडी (IMD) ने कहा कि दिल्ली में अगले चार दिन मामूली से लेकर घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार तक तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है क्योंकि हिमाच्छादित पश्चिमी हिमालय श्रृंखला से मैदानी इलाकों की ओर बर्फीली हवाएं (Cold Wave) चलनी शुरू हो गई हैं।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here