Chitrakoot:अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत जेल के बाहर से गिरफ्तार, पुलिस ने आपत्तिजनक चीजें की बरामद !

0
346

Chitrakoot: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) से मिलने पहुंची उनकी पत्नी निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही, जेल प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

निकहत अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) अवैध तरीके से चित्रकूट ( Chitrakoot) जिला जेल में मिलने पहुंची थी। जिसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो डीएम और एसपी ने जेल में छापा मारा। कहा जा रहा है कि जेल के गेट से अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की पत्नी (Nikhat Ansari) को गिरफ्तार किया गया हैं।

पुलिस ने आपत्तिजनक समान किया बरामद

मिली जानकारी के चलते निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) जेल प्रशासन से सांठगांठ कर अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) से मिलने जिले पहुंची थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने निकहत (Nikhat Ansari) के पास से कई आपत्तिजनक समान भी बरामद किया है। पुलिस ने निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद निकहत (Nikhat Ansari) को गुप्त जगह पर रखा गया है।

डीआईजी जेल शनिवार को मामले की रिपोर्ट सौंपेंगे

उधर पूरे मामले में डीजी जेल आनंद कुमार (Anand Kumar) ने डीआईजी जेल प्रयागराज को मामले की जांच सौंप दी है। डीआईजी जेल शनिवार को मामले की रिपोर्ट सौंपेंगे। मिली जानकारी के चलते मुख़्तार अंसार (Mukhtar Ansari) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में ईडी ने अब्बास अंसारी (Mukhtar Ansari) को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से ही अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) चित्रकूट (Chitrakoot) जेल में बंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here