छपाक के टाइटल ट्रैक में दिखी दर्दनाक कहानी, सुनकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित फिल्म छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है। गाने को गुलजार ने लिखा है, वहीं अरिजीत सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है।

0
1243

मुंबई: एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित फिल्म छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है। गाने को गुलजार ने लिखा है, वहीं अरिजीत सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है।

इस गाने में फिल्म की मुख्य किरदार मालती की जर्नी को दिखाया गया है कि कैसे मालती के ऊपर एसिड फेंका जाता है, कैसे मालती अपना चेहरा खो देती है और उसके बाद कैसे वो अपनी लड़ाई लड़ती है। गाने में एक मालती के स्ट्रगल को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया है।

इमोशनल कर देने वाले इस गाने को शंकर एहसान लॉय ने म्यूजिक दिया है, अरिजीत सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज है, वहीं गाने के बोल लिखे हैं गुलजार ने। सोशल मीडिया पर गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि हाल ही में टाइटल ट्रैक को लॉन्च किया गया। गाने के लॉन्च इवेंट में दीपिका पादुकोण रियल एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के साथ दिखीं। इस दौरान लक्ष्मी काफी इमोशनल हो गईं, वहीं दीपिका भी अपने आपको रोक नहीं पाईं। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी मुख्य किरदार में हैं।

यहां सुनें पूरा गाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here