CBSE Syllabus: राहुल गाँधी ने CBSE के बदले सिलेबस को लेकर साधा निशाना

इसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी और आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए 16 अप्रैल को भी ट्वीट कर चुके हैं।

0
306
CBSE Board
CBSE Syllabus: राहुल गाँधी ने CBSE के बदले सिलेबस को लेकर साधा निशाना

CBSE revised Syllabus: 21 अप्रैल 2022 को CBSE की तरफ से जारी किए गए 10वीं और 12वीं के नए सिलेबस को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल मामला कुछ ऐसा है जिसमे इन कक्षाओं के कुछ बदले हुए पाठ्यक्रम को लेकर राहुल गांधी ने नाराजगी जाहिर की है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर इसे ‘राष्ट्रीय शिक्षा श्रेडर’ घोषित किया है। इस बात को लेकर राहुल गांधी ने CBSE को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सप्रेसिंग एजुकेशन की संज्ञा दे दी।

जानिए क्या हैं ट्वीट की गई तस्वीर के मायने?

दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक कागज लगी हुई मशीन की तस्वीर ट्वीट की है जिसमें लोकतंत्र, विविधता, एग्रीकल्चर पर ग्लोबलाइजेशन का असर, गुटनिरपेक्ष आंदोलन, मुगल दरबार, औद्योगिक क्रांति के साथ साथ फैज की कविताएं जैसे विषय मशीन में कटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के जरिए रोजगार, सांप्रदायिक सौहार्द और इंस्टिट्यूटशन जैसे मसलों पर भी हमले को लेकर तंज कसा गया है।

CBSE ने क्या बदला सिलेबस में

मालूम हो कि सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने सिलेबस में कई नए बदलाव किए हैं। इन नए बदलावों में सिलेबस से मुगल दरबारों का इतिहास, अफ्रीकी एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्यों के उदय, शीतयुद्ध और हिस्ट्री पॉलिटिकल सिलेबस से एग्रीकल्चर रिवोल्यूशन से जुड़े चैप्टर्स को हटा दिया गया है।

पहले भी कर चुके हैं ट्वीट

इसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी और आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए 16 अप्रैल को भी ट्वीट कर चुके हैं। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि बीजेपी और आरएसएस (RSS) की नफरत की कीमत हर भारतीय चुका रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here