CBSE ने 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम पैटर्न में किया बदलाव, अब ऐसा होगा पेपर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2019-20 के शिक्षा सत्र के लिए 10वीं और 12वीं के एग्जाम पैटर्न में कुछ बदवाव किए हैं। दरअसल, अब 25 प्रतिशत प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जो 1-1 नंबर के होंगे।

0
1433
CBSE Board 10th Result 2021
रद्द परीक्षा के लिए इस फॉर्मूले से मॉर्क्‍स देगा CBSE, रिजल्ट की तारीखों का हुआ ऐलान

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2019-20 के शिक्षा सत्र के लिए 10वीं और 12वीं के एग्जाम पैटर्न में कुछ बदवाव किए हैं। दरअसल, अब 25 प्रतिशत प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जो 1-1 नंबर के होंगे।

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि बच्चों का तर्क क्षमता और योग्यता बढ़ाने के लिए 10वीं और 12वीं के परीक्षा के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि अब पेपर में 20 प्रतिशत प्रश्नों को ऑप्शनल रखा जाएगा, वहीं 10 प्रतिशत प्रश्नों को थोड़ा इंटरेस्टिंग बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 12वीं और स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका, आज ही करें आवेदन

बता दें कि अब हर सब्जेक्ट के के 25 प्रतिशत प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जो 1-1 नंबर के लिए होंगे। वहीं, जिन सब्जेक्ट्स के प्रैक्टिकल नहीं होते थे, उनके अब इंटरनल असाइमेंट लिए जाएंगे, जिनके लिए 20 नंबर निर्धारित किए गए हैं।

10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में ये सभी बदलाव 2020 की परीक्षाओं में किए जाएंगे। इस विषय में सीबीएसई की ओर से कुछ वक्त पहले ही एक सर्कुलर जारी किया था। इसके अनुसार परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को लिखित परीक्षा और असाइनमेंट में कुल 33 प्रतिशत नंबर आने जरूरी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here