सोने-चांदी के दाम में आई तेजी, जानिए आज का भाव

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.57 प्रतिशत बढ़कर 1,737 डॉलर प्रति औंस हो गया।

0
1255
Bullion Market
Bullion Market

Delhi: मंगलवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों (Bullion Market) में सोने (Gold Price) के हाजिर दाम में औसतन 267 रुपये की तेजी आने के बाद सोने की कीमत 47314 पहुच गई है। 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 47314 रुपये पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने के रेट में भी बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं चांदी (Silver Price) भी 630 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई है। बता दें सोने-चांदी (Gold And Silver Price) के इस रेट पर जीएसटी नहीं लगा है।

गिरावट के संभला भारतीय शेयर बाजार

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Bullion Market) की वेबसाइट (ibjarates.com) सोने-चांदी (Gold And Silver Price) की औसत कीमत अपटेड करती है। इसके हिसाब से 23 कैरेट सोने (Gold Price) का दाम आज 266 रुपये चढ़कर 47125 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है तो वहीं 22 कैरेट सोना 43340 रुपये के रेट से बिक रहा है, जबकि 18 कैरेट सोने का मूल्य 35486 रुपये है।

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 310 रुपये की तेजी के साथ 47,336 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में अगस्त महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 310 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,336 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,850 लॉट का कारोबार हुआ।

एक्सपर्ट का दावा – कोरोना मरीजों की जान बचाएगी ये दवा

इसी तरह अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 303 रुपये यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,443 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 5,564 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.57 प्रतिशत बढ़कर 1,737 डॉलर प्रति औंस हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here