Box Office Collections Reports: बायकॉट के बाद भी इतिहास रच रही 4 फिल्में, जानिए कौनसी फिल्म रही सुपरहिट?

0
421
Box Office Collections Reports
Box Office Collections Reports: बायकॉट के बाद भी इतिहास रच रही 4 फिल्में, जानिए कौनसी फिल्म रही सुपरहिट?

Box Office Collections Reports: शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र(Brahmastra) ने सिनेमा घरों में तबाही मचा दी है। पिछले 8 महिने से बॉक्स ऑफिस में बिलकुल भी अच्छा कलेक्शन नहीं हो रहा था। जिसकी वजह से निर्देशकों को काफी नुकसान भी हुआ। लेकिन अब फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से काफी ज्यादा उम्मीदें नजर आ रही है। यह फिल्म पूरे भारत समेत दुनिया में देखी जा रही है। जिस तरह से यह फिल्म पूरे देश दुनिया भर में देखी जा रही है, ऐसा लगता है कि यह फिल्म कमाई के मामले में एक नया रिकार्ड तैयार कर सकती है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पहले ही दिन सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। देखा जा रहै है कि अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) की 6 साल की महनत रंग लेकर आई है। इसके साथ ही सिनेमाघरों में साउथ फिल्मों का भी राज कायम है। बॉक्स ऑफिस पर ‘कोबरा’ (Cobra), ’सीता रामम’ (Sita Ramam) और ‘कार्तिकेय-2’ (Karthikeya-2) ने भी तबाही मचा रखी है। भारत में जहां ‘ब्रह्मास्त्र’ ने टोटल 75 करोड़ से भी ज्यादा कमाएं है, वहीं विदेश में भी इतने की कमाई कर ली है।

किन 4 फिल्मों को किया जा रहा है काफी पसंद?

ब्रह्मास्त्र

बायकॉट ट्रेंड के बाद भी रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 2 दिनों में बेहद अच्छा कलेक्शन किया है। पहले दिन के मुताबिक इस फिल्म ने दूसरे ही दिन कलेक्शन में आग लगा दी है। दूसरे दिन भी इस फिल्म ने पहले दिन से ज्यादा का आकड़ा पार कर लिया है। दूसरे दिन इस फिल्म ने 75 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है।

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt
सीता रामम 

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘सीता रामम’ भी सिनेमाघरों में काफी छाई हुई है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में 92.52 करोड़ का कलेक्शन किया है। लगातार हो रही इस फिल्म की कमाई ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करेड़ से भी पार का आकड़ा छू लेगी। साथ ही आपको बता दें कि यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज की गई थी।

Mrunal Thakur and Dulquer Salmaan
Mrunal Thakur and Dulquer Salmaan
कोबरा
चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की फिल्म ‘कोबरा’ की शुरुआत पहले दिन काफी शानदार हुई थी। लेकिन दूसरे दिन के बाद से इसके कलेक्शन में गिरावट आने लगी है। इस फिल्म के कारोबार में काफी ज्या गिरावट दिन पर दिन दर्ज की जा रही है। शुरुआती कलेक्शन के हिसाब से इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते सिर्फ और सिर्फ 41 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।
Chiyaan Vikram
Chiyaan Vikram
कार्तिकेय 2
निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) और अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) की फिल्म ‘कार्तिकेय-2’ ने 100 करोड़ से भी ज्यादा का आकड़ा छू लिया है। वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 115.61 करोड़ का कलेक्शन किया है। साथ ही आपको बता दें कि फिल्म की सफलता पर निखिल ने इस फिल्म को मलयालम (Malyalam) भाषा में रिलीज करने का फैसला किया है। यह फिल्म 23 सितंबर को केरल के सिनेमाघरों में दस्तक दे सकेगी।
Nikhil Siddharth And Anupama Parameswaran
Nikhil Siddharth And Anupama Parameswaran

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here