BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, बंगाल में इन चेहरों को मिली जगह

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है।

0
925
BJP Candidate List 2021
BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, बंगाल में इन चेहरों को मिली जगह

New Delhi: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट (BJP Candidate List 2021) जारी कर दी है। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु समेत पांच राज्यों के लिए ये लिस्ट जारी की गई है। पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर 63 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का नाम भी शामिल है। इसके अलावा लोकसभा सांसद निसिथ प्रामाणिक और स्वपन दास गुप्ता को भी टिकट दिया गया है।

विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की अहम बैठक, जानें किस पर होगा फैसला

वहीं टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले (BJP Candidate List 2021) राजीव बनर्जी को डोमजूर सीट से टिकट दिया गया है। बंगाल चुनाव के लिए जारी तीसरी लिस्ट के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। उन्होंने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीट जीतने वाली है।

Mamata Banerjee इस दिन से व्हीलचेयर पर शुरू करेंगी चुनाव अभियान…

इसके अलावा बीजेपी ने केरल की 112 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की वहीं 25 सीटों पर बीजेपी के सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। वहीं असम के लिए बीजेपी ने 17 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी असम में 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तमिलनाडु की बात करें तो बीजेपी ने 17 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। तमिलनाडु में बीजेपी 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here