सीएम ममता ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, कहा- बीजेपी ने जो बोला आयोग ने वहीं किया

चुनाव आयोग ने शक्रवार को पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

0
651
Bengal Election 2021
चुनाव आयोग ने शक्रवार को पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

West Bengal: चुनाव आयोग (Bengal Election 2021) ने शक्रवार को पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराने फैसला लिया गया है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं। मुख्यमंत्री ममता ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बंगाल में आठ चरणों में चुनाव बीजेपी के कहने पर करवाए जा रहे हैं। साथ ही कहा चुनाव आयोग (Bengal Election 2021) ने वही किया जो बीजेपी ने कहा। 

असम में 27 मार्च से शुरू होंगे चुनाव, 2 मई को पांचों राज्यों के आएंगे नतीजे

सीएम ममता (CM Mamta) ने चुनाव आयोग से कहा कि मैं अनुरोध करती हूं कि वे पश्चिम बंगाल को अपना राज्य मानें, न कि बीजेपी का। केंद्रीय गृह मंत्री को देश के लिए काम करना चाहिए। हम पीएम (PM Modi) का स्वागत करते हैं, लेकिन वे पश्चिम बंगाल के चुनावों के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग नहीं कर सकते हैं। 

SC का बड़ा फैसला, ”महिला पिता के परिवार को दे सकती है संपत्ति”

कब डाले जाएंगे वोट

दरअसल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (Bengal Election 2021) के लिए 8 चरणों में वोट डाले जाएंगे और चार बाकी राज्यों के साथ 2 मई को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 1 लाख एक हजार 916 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। 1 अप्रैल को दूसरे चरण, 6 अप्रैल को तीसरे चरण, 10 अप्रैल को चौथे चरण, 17 अप्रैल को पांचवें चरण, 22 अप्रैल को छठे चरण, 26 अप्रैल को सातवें चरण और 29 अप्रैल को आठवें चरण के लिए वोट डाले जाने की तैयारी की गई है।  

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here