Badrinath Dham : दर्शन करने Badrinath Dham पहुंचे मुकेश अंबानी, जाने कितने रुपये का किया दान

0
975
Badrinath Dham

Badrinath Dham : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख व देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी बद्रीनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ उनकी छोटी बहू भी दर्शन के लिए पहुंची। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मुकेश अंबानी बाबा बद्रीनाथ के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने पांच करोड़ रूपए का दान दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख व देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच मुकेश अंबानी अपनी छोटी पुत्रवधू राधिका के साथ भगवान के दर्शन किए। सुरक्षा के घेरे में मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम की यात्रा की और मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) को पांच करोड़ रूपए की धनराशी दी।

सौंपा पांच करोड़ का चेक (Badrinath Dham)

मुकेश अंबानी और उनकी छोटी बहू ने पांच करोड़ का चेक बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपा। उन्होंने चेक के माध्यम से यह धनराशि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपा। इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी उपास्थित थे।

ज्योतिर्मठ के महासम्मेलन के लिए आमंत्रण (Badrinath Dham)

ज्योतिर्मठ में 17 अक्तूबर को आयोजित होने वाले शंकराचार्य महासम्मेलन के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी आमंत्रित किया गया है। बदरीनाथ में ज्योतिर्मठ में मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने मुकेश अंबानी से भेंट कर उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा। केदारनाथ धाम से वापसी से पूर्व मंदिर समिति ने उन्हें अंगवस्त्र व प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर समिति के ईओ रमेश चंद्र तिवारी, प्रदीप सेमवाल, ललित त्रिवेदी, कैलाश सेमवाल आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here