भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंडिया पहुंची आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के लिए होगी बड़ी चुनौती

0
274
India Vs Australia
India Vs Australia

India Vs Australia: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए तैयार है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इंडिया पहुंच चुकी है। कंगारु की टीम कल से मोहली में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी। टीम इंडिया भी कल मोहाली पहुंच जाएगी और शाम को भारतीय टीम भी सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर देगी। आपको बता दें की भारत के खिलाफ इस महत्वपूर्ण सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आराम दिया है, जबकि मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस चोट के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया में होगा टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया में होगा। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है। दोनों ही टीमें एक-दूसरे को शानदार टक्कर देंगी।

वहीं चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 मुकाबले और 2 वार्मअप मुकाबले खेलेंगे। इस सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी खास नजर रखी जाएगी।

भारत और आस्ट्रेलिया 15 सदस्य टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here