Asia Cup 2022: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से यह स्टार खिलाड़ी बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

0
553
ravindra jadeja
ravindra jadeja

Asia Cup 2022: एशिया कप का कारवां सुपर-4 तक पहुंच गया है. भारत ने अपने शुरूआती दोनों मैच जीतकर सुपर-4 में जगह बनाई है. अब भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja Injured) चोटिल होकर बाहर हो गए हैं ।

BCCI ने दी जानकारी

BCCI ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रवीन्द्र जड़ेजा ने महत्यपूर्ण समय में शानदार 35 रनों की पारी खेली थी. जिसकी बदौलत भारत मैच जीतने में सफल हुआ था. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने उनका शानदार साथ दिया था ।

अक्षर टीम में शामिल

BCCI का कहना है कि, अखिल भारतीय चयन समिति ने एशिया कप में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया है. रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल जल्द ही टीम स्क्वॉड से जुड़ेंगे ।

पटेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

गौरतलब है कि अक्षर पटेल से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. विंडीज के हालिया दौरे पर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया था. दूसरे वनडे में नाबाद 64 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. उस मुकाबले में 311 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने जीत हासिल की थी. भारत ने 80 रनों के अंदर ही तीन विकेट खो दिए थे. लेकिन श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की शानदार बैटिंग ने भारत को जीत दिलाई थी ।

IPL 2022 में किया था प्रभावशाली प्रदर्शन

इसके अलावा अक्षर पटेल ने IPL 2022 में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था हालांकि वह गेंदबाजी से ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. अक्षर पटेल अपनी शानदार फिल्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं ।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here