इलाहाबाद हाईकोर्ट का पीएम मोदी से आग्रह, ओमीक्रॉन के चलते रैलियों पर लगे पाबंदी

0
335
Ban In Election Rally
ओमीक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे है। इस बीच यूपी में ताबड़तोड़ रैलियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगाने का आग्रह किया है।

हर दिन ओमीक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे है। इस बीच यूपी में ताबड़तोड़ रैलियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने रोक (Ban In Election Rally) लगाने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में इस तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए राजनीतिक पार्टियां भीड़ भीड़ इकट्ठा न होने दें। राजनीतिक पार्टियों से कहा गया है कि चुनाव प्रचार टीवी और समाचार पत्रों के जरिए किया जाएं।

संजय यादव के खिलाफ इलाहाबाद के थाना कैंट एरिया में मुकदमा दर्ज है

आपको बता दें जस्टिस शेखर कुमार यादव ने उत्तर गिरोहबंद कानून के तहत जेल में बंद आरोपी संजय यादव की जमानत को मंजूर करते हुए कहा कि इस न्यायालय के समक्ष लगभग चार सौ मुकदमें सूचीबद्व है। मुकदमें इस न्यायालय के समक्ष सूचीबद्व होते हैं जिसके कारण अधिक संख्या में वकील उपस्थित होते हैं और उनके बीच किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंस नहीं रहता, सभी वकील नजदीक खडे़ होते हैं। जब कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मरीज बढ़ते जा रहे हैं और तीसरी लहर आ सकती है।

यूपी में ग्राम पंचायत और बंगाल में विधानसभा चुनाव ने लोगों को किया संक्रमित

दरअसल, उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव और बंगाम में विधानसभा चुनाव की वजह से कई लोग संक्रमित पाए गए थे। जिससे कई मौतें भी हुईं। राजनीतिक दल आगामी यूपी विधानसभा चुनावों के लिए रैलियों और सभाओं का आयोजन कर रहे हैं। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है।

यूपी में कोविड कितने नए केस

राज्य में कोविड के नए मामले आते जा रहे है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1.91 लाख से अधिक सैंपल जांचे गए हैं। इसमें 31 नए केस सामने आए हैं। 12 ठीक हुए हैं।

कोविड के एक्टिव केस बढ़कर 236 हो गए हैं। कोविड वैक्सिनेशन (Corona Vaccine) का काम भी तेजी से चल रहा है। प्रदेश में अब तक 19.12 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 12.40 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है।

ओमीक्रॉन को लेकर पीएम ने की थी बैठक

देश में ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को राजधानी दिल्‍ली में समीक्षा बैठक की, जिसमें नए वेरिएंट को रोकने के लिए सतर्कता और तमाम उपाय करने को लेकर बातचीत हुई, बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य, व्यवस्था की मजबूती सुनिश्चित करें। सरकार की नजर कोरोना की स्थिति पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here