Aligarh News: कई महीनों से नहीं मिला डॉक्टरों को वेतन, CMO कार्यालय पर ‘हल्लाबोल’

0
231

उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ सरकार Yogi Government स्वास्थ्य व्यवस्था Health System को सुधारने में जुटी हुई है तो, वहीं सरकार के कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दी है. ख़बर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ Aligarh शहर से है जहां कई महीनों से डॉक्टरों को तनख्वाह नहीं मिली है. पूरा मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के CMO कार्यालय का बताया जा रहा है. जहां जिलेभर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र CHC पर तैनात डॉक्टरों ने आज घेराव कर दिया.

4 महीने से नहीं मिला वेतन

डॉक्टरों का कहना है कि वह लोग किराए पर रहते हैं और पिछले 4 माह से उनकी तनख्वाह नहीं मिली है. यही कारण है कि उन लोगों की आर्थिक स्थिति ख़राब होती जा रही है. वही तनख्वाह न आने से आक्रोशित दर्जनों डॉक्टरों ने आज सीएमओ CMO Office का घेराव कर दिया है.

आर्थिक तंगी से परेशान डॉक्टर

डॉक्टरों का कहना है कि वह लोग जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर CHc और अधीक्षक के रूप में कार्यरत है. उनका कहना है कि सभी लोग किराए पर रहते हैं और अपना खाना पीना भी स्वयं ही करते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि पिछले 4 माह से उनकी तनख्वाह नहीं आई है. यही कारण है कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है.

वहीं तनख्वाह न आने से परेशान दर्जनों डॉक्टर आज सीएमओ कार्यालय पहुंचे और CMO का घेराव करते हुए तनख्वाह आने की मांग की है. डॉक्टरों का कहना है कि आज CMO से मुलाकात कर उन्होंने पूरी समस्या से अवगत कराया है. वहीं सीएमओ ने अगले 2 दिन में सभी डॉक्टरों को तनख्वाह आने का आश्वासन दिया है.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here