Video: ओवैसी की पार्टी के नेता का विवादित बयान, कहा- हमने चूडियां नहीं पहनी

0
932
असदुद्दीन ओवैसी के साथ एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माईल

यूपी। वारिस पठान के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के एक और नेता और विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माईल ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शहर में गोलीबारी की एक घटना हुई, इस पर एफआइआर क्यों नहीं हुई? उन्होंने आगे कहा कि पुलिस विभाग को ध्यान रखना चाहिए कि हम शांति बनाए रखना जानते हैं तो हम यह भी जानते हैं कि शांति कैसे चली जाएगी। हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।

मुफ्ती मोहम्मद इस्माईल ने दी सफाई

आपको बता दें कि इस्माईल के इस बयान की काफी आलोचना भी हुई है। वहीं, अपने इस बयान पर सफाई देते हुए मुफ्ती मोहम्मद इस्माईल ने कहा कि मैंने इसे अपने शहर के संदर्भ में कहा था। यह बयान महाराष्ट्र या भारत से जुड़ा हुआ नहीं है। जो फायरिंग हमारे लोगों के करीब हो रही थी इसी को लेकर मैंने कहा था कि हम शांति बनाए रखने में विभाग की मदद करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम इसे रोकते हैं तो शांति बाधित होगी।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी नेता ने ऐसे विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने भी कर्नाटक के कलबुर्गी में 16 फरवरी को सीएए के खिलाफ आयोजित एक रैली में कहा था कि हमे साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा, हमें आजादी चाहिए। उन्होंने आगे कहा था कि इस तरह की चीजें मांगने से नहीं मिलती है, हमें इसे छीनना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग 15 करोड़ लोग 100 करोड़ लोगों पर भी भारी हैं। आपको बता दें कि उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वयारल भी हुआ था।

आपको बता दें कि नेताओं के भड़काऊ बयान पर सुप्रीम कोर्ट पहले ही नाराजगी जता चुका है। दिल्ली में हुई हिंसा पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस से तुरंत भड़काऊ बयान देनें वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here