Pulwama Attack: पुलवामा के तीन साल, देश शहीदों के शहादत को न भुला है, न कभी भूल पायेगा, और न ही दुश्मनो को करेगा कभी माफ

पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले को आज तीन साल हो गए इस दिन पर आज देश फिर शहीदो की शहादत को कर रहा है याद

0
360
black day of india today
पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले को आज तीन साल हो गए इस दिन पर आज देश फिर शहीदो की शहादत को कर रहा है याद

pulwama attack: देश में आज के दिन को काला दिन माना जाता है क्यूंकि आज से ठीक तीन साल पहले जब दुनिया 14 फरवरी को प्यार के नशे में डूबी थी तब पाकिस्तान ने अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम देते हुए वर्ष 2019 में 14 फरवरी को यानि आज ही के दिन सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया था जिसमे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे आज उस आतंकी हमले की बरसी है, हमले की बरसी पर आज वीर जवानों की शहादत को देश फिर से याद कर रह रहा है

14 फरवरी का वो मनहूस दिन जब शहीद हुए 40 जवान

आज से ठीक तीन साल पहले पुलवामा में CRPF के काफिले पर भीषण आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ था इस आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे बता दें की इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammad) ने ली थी जिसका बदला भारत ने उसी महीने 26 फरवरी को बालाकोट (Balakot) स्थित जैश के आतंकी प्रशिक्षण केंद्र पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) कर के ले लिया था जिसमे पाकिस्तान के 350 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए थे।

देश शहीदो को कर रहा नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शहीदों को याद करते हुए कहा की ‘मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है’।

आज भले ही इस आतंकी हमले को तीन वर्ष बीत गए हो लेकिन देश इस हमले को न ही भुला है और न ही कभी भूल पाएंगा अपने उन देश के जवानो को जिन्होंने देश के लिए ख़ुशी-ख़ुशी अपने प्राणो की कुर्बानी दे दी, सलाम है हमारे देश के जवानो को।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here