Donald Trump : डोनाल्ड ट्रम्प आखिर क्यों बने अमेरिकी संसद में हँसी का पात्र ?

0
285

Donald Trump : अमेरिकन संसद की रिप्रेजेन्टेटिव सभा में पिछले तीन दिन से स्पीकर के चुनाव के लिए मतदान का जारी है। लेकिन अभी तक कोई भी उम्मीदवार बहुमत प्राप्त नहीं कर सका है। इसी दौरान गुरुवार को अमेरिका के पूर्वराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सदन में हसी का पात्र बन गए, सभी सदस्य ठहाका लगाकर उन पर हंसते नजर आए। हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव के मेंबर्स उस दौरान अपनी हंसी नहीं रोक पाए, जब उन्हें ज्ञात हुआ कि ट्रंप को 435 में से केवल 1 वोट हासिल करने में ही सफल हो पाए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के खाते में जो एक मात्र वोट आया 

डोनाल्ड ट्रंप के खाते में जो एक मात्र वोट आया, वो फ्लोरिडा के रिपब्लिकन लीडर मैट गेट्ज ने दिया था। आपको बता दे की गेट्ज ने ही 11 वें दौर की वोटिंग में ट्रंप को हाउस स्पीकर के लिए नॉमिनेट किया था। अमेरिकी पत्रकारो ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें हाउस क्लर्क चेरिल जॉनसन 11वें दौर के मतदान के नतीजे ठहाके लगाती नज़र आ रही हैं। इसी प्रतिक्रिया के बाद जब वह अपना वक्तव्य देती हैं, ‘फ्लोरिडा के डोनाल्ड जे ट्रंप को एक वोट मिला है। सदन में चेरिल की इस घोषणा के तुरंत बाद ही हंसी के जोरदार ठहाके सुनाई देने लगते हैं।

प्रबल दावेदार हैं केविन मैक्कार्थी

कैलिफोर्निया से आने वाले अमेरिकी कांग्रेस के सांसद और सदन में रिपब्लिकन पार्टी के नेता केविन मैक्कार्थी को इस पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे है। लेकिन  गुरुगवार को भी हुए मतदान में सभी उम्मीदवारों को बहुमत से भी कम वोट मिले। सदन में मैक्कार्थी को अधिकतर रिपब्लिकन और खुद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है, लेकिन कुछ कट्टरपंथी ने मैक्कार्थी पर स्पीकर को प्राप्त शक्तियों का पुन:विभाजन करने का दबाव बना दिया हैं।

100 साल के अमेरिकी संसदीय इतिहास में पहली घटना

किसी भी प्रतिद्वंदी को बहुमत न मिलने के कारण सदन की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी स्थगित करनी पड़ी। आपको ज्ञात हो की 435 सीटों वाली निचले सदन में रिपब्लिकन के पास डेमोक्रेट्स के मुकाबले कम बहुमत है। जब तक स्पीकर का चुनाव नहीं हो जाता सदन किसी भी विधायी संबंधी कार्य नहीं हो सकते है। अमेरिकी हाउस के 100 वर्षों के इतिहास में पहली बार स्पीकर के चुनाव में ऐसी ऐसी दुविधा और गतिरोध वाली स्थिति बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here