अखिलेश यादव और आ़ज़म खान ने लोकसभा से दिया इस्तीफा

0
480
Azam khan, rampur jail, azam khan resigned, azam khan MP, Azam Khan MLA, Rampur Loksabha seat, Samajwadi Party
अखिलेश यादव और आ़जम खान ने लोकसभा से दिया इस्तीफा

लखनऊ: हार के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और वरिष्ठ नेता आ़ज़म खान (Azam Khan) ने लोकसभा (LokSabha) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी तक आजमगढ़ सीट से लोकसभा सदस्य थे। लेकिन उन्होंने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा है।

कहां से जीत हासिल की थी अखिलेश यादव और आ़जम खान ने

अखिलेश यादव ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। वहीं आज़म खान ने रामपुर से चुनाव लड़ा था और उन्होंने भी अपनी सीट पर जीत दर्ज की थी। लेकिन पार्टी को चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि आज़म खान फिलहाल जेल में बंद हैं। जेल में रहते हुए भी भारी बहुमत के साथ उन्होंने जीत का परचम फहराया।

कितनी सीट पर जीती थी पार्टी  

जहां भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल की है, वहीं समाजवादी पार्टी ने अकेले 111 सीटों पर जीत दर्ज की है। साथ ही सपा-गठबंधन ने मिलकर कुल 125 सीटों को अपने नाम किया है। जबकि बीजेपी ने 255 सीटों और गठबंधन के साथ 273 सीटें जीती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here