Yellow Alert in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर फिर से बारिश होने का अनुमान है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने राज्य के पूर्वी हिस्सों के 15 जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान तेज गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो, उत्तर प्रदेश में अब भी मॉनसून सक्रिय बना हुआ है और पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ राज्यों में भारी बारिश भी हुई है। इस दौरान बहेड़ी में सबसे ज्यादा 18 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा देवरिया में 15, निचलौल (महराजगंज) में 13, बिलारी (मुरादाबाद) में 7, रामपुर में 6, महराजगंज, चंद्रदीप घाट, नौतनवा गायघाट और बलिया में 5-5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
प्रदेश के अनेक हिस्सों में पिछले दो दिनों में हुई बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है और पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, अयोध्या, कानपुर, बरेली विभिन्न जिलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया है। राप्ती नदी भी लाल निशान के नजदीक पहुंच गई है और इसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है।
http://T20 World Cup के लिए लॉन्च हुई भारतीय टीम की नई जर्सी, महिला खिलाड़ी भी आई नजर