अमरोहा/ Widow Dead in Govt Records: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक विधवा महिला को सरकारी रिकॉर्ड में मरा हुआ दिखाकर पेंशन बंद करने का मामला सामने आया है। विधवा महिला का नाम कौशल देवी है, इन्होंने एसडीएम से इस बारे में शिकायत की है। महिला ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों ने रिकार्ड में उन्हें मरा दिखाकर निराश्रित महिला पेंशन बंद करा दी, जबकि वो लगातार खुद पेश होकर बताती रही है कि वो जिंदा हैं, वो कहती हैं लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं हैं।
रिकॉर्ड में मृत घोषित
उन्होंने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारियों के दफ्तर में पेंशन बंद होने का कारण पूछा तो जानकारी मिली कि कौशल देवी की तो मौत हो चुकी है, इसलिए उनकी पेंशन बंद कर दी गई है। कौशल देवी ने वहां मौजूद कर्मचारियों को चीख चीखकर बताया कि मैं तो जिंदा हूं, आपके सामने खड़ी हूं। लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हैं। सब लिखित में सबूत की मांग करते हैं।
विधवा कौशल देवी की बात सुनकर एसडीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम सुधीर कुमार का कहना है कि जिंदा को मृत दिखाकर पेंशन बंद करना एक गंभीर मामला है। जांच कराई जा रही है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने आश्वसन दिया कि महिला को पेंशन दिलाई जाएगी।