कमलेश तिवारी की पत्नी को मिला धमकी भरा पत्र, पीड़िता ने की सुरक्षा की मांग…

हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी किरन तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है।  

0
1403
Kamlesh Tiwari's wife

हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी किरन तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है। किरन तिवारी का आरोप है कि 14 नवंबर को उन्हें पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई। किरन ने  लखनऊ के नाका थाने में महाराष्ट्र के लातूर निवासी गनेश नागो राव आप्टे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कमलेश तिवारी की पत्नी ने  z प्लस सुरक्षा  काी मांग की है।

इंस्पेक्टर सुजीत दुबे के हवाले से मिली खबर के अनुसार, किरन तिवारी के नाम से 14 नवंबर की दोपहर खुर्शेदबाग स्थित घर के पते पर एक बंद लिफाफा भेजा गया था। इस लिफाफे में 9 पन्नों का एक खत था। दो पन्ने उर्दू भाषा में थे। इसका अनुवाद कराने पर धमकी की बात सामने आई।

पत्र महाराष्ट्र के लातूर के मुडखेड ताल्लुका स्थित शिवाजी चौक अंबेडकरनगर निवासी गनेश नागो राव आप्टे के नाम से था। इंस्पेक्टर ने कहा, महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर पत्र भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को हत्या हुई थी। पुलिस इस केस में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here